Thursday, July 31, 2025

young man died of electrocution 11 केवी करंट प्रवाहित तार  युवक के ऊपर गिरने से दम तोड़ा,लोगो ने बिजली ऑफिस को घेरा, उचित मुआवजा की मांग

Must Read

Resentment: People’s anger erupted छत्तीसगढ़/रायगढ़ : शुक्रवार को बाजीराव पारा में एक युवक की करंट(young man died of electrocution) लगने से मौत हो गई थी। शनिवार को अंतिम संस्कार के बाद बड़ी संख्या में शहरवासी बिजली आफिस पहुंचकर हंगाम शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि लापरवाह अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज हो। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजे के साथ नौकरी भी दिया जाए।

बीते शुक्रवार की दोपहर में शहर के सोनारपारा निवासी अनिरुद्ध गुप्ता दवाई छोड़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान बाजीराव पारा में अचानक एक पीपल का डंगाल टूटकर 11 केवी करंट प्रवाहित तार पर गिर गया, जिससे तार टूटकर युवक के ऊपर गिरने से उसे जोरदार करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। ऐसे में बिजली विभाग का कहना था कि यह प्राकृतिक आपदा है, जिससे परिजनों को को चार लाख रुपए के मुआवजा दिया जाएगा। ऐसे में परिवार की स्थिति को देखते हुए शहरवासियों में घटना दिनांक से ही विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा था।

ऐसे में शनिवार को मृतक अनिरुद्ध गुप्ता के अंतिम संस्कार के बाद पुरानी बस्ती और गांजा चौक के अलावा शहर के बड़ी संख्या में लोग बिजली विभाग के आफिस पहुंच गए और घेराव करते हुए बीच सड़क पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने मांग करने लगे। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हाईटेंशन करंट प्रवाहित तार विभाग की लापरवाही के चलते टूटी है जिसके चलते अनिरुद्ध गुप्ता की मौत हुई है। साथ ही उनका कहना था कि शहर में ऐसे कई गली-मोहल्ले हैं जहां तारों के आसपास पेड़ की डंगाल फैली है, साथ ही मेंटेनेंस के नाम पर बिजली विभाग काम करने का दावा करती है लेकिन इन पेडो और उनकी डगालों को काटने काम नहीं करती, यदि विभाग द्वारा सही तरह से देखरेख करती तो इस तरह का हादसा नहीं होता। ऐसे में अगर अन्य सड़कों के किनारे लगे पेड़ों की समय रहते छटाई नहीं होती है तो आने वाले दिनों में फिर से इस तरह के हादसे हो सकती है

अनिरुद्ध गुप्ता की करीब डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी

वहीं बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध गुप्ता की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी, ऐसे में इस हादसे के चलते उसकी गर्भवती पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। साथ ही उसका परिवार सदमे में आ गया है। वहीं जब से अनिरुद्ध के मौत की खबर आई है तब से मोहल्ले में मातम पसर गया है। ऐसे में मोहल्लेवासी लगातार संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। ताकि भविष्य में फिर किसी के साथ इस तरह के हादसे न हो।

एकाएक प्रदर्शन से बन गया थातनावपूर्ण माहौल

शनिवार को दोपहर में विद्युत आफिस के बाहर एकाएक प्रदर्शन शुरू होने जाने से तनावपूर्ण माहौल बन गया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को तत्काल 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, साथ ही मृतक के पत्नी को नौकरी दिया जाए, ताकि वे अपना जीवन व्यतीत कर सके। वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए बिजली विभाग के आला अअधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों समझाईश देते हुए कहा कि हमारे तरफ से तत्काल मुआवजा राशि के रूप में चार लाख रुपए दिया जाएगा। वहीं जहां तक नौकरी की बात है तो अगर वैकेंसी निकलते ही इसके बारे में विचार किया जाएगा, तब कहीं जाकर करीब डेढ़ घंटा बाद चक्काजाम समाप्त हो सकता।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This