Wednesday, July 30, 2025

UP NEWS :लाइनमैन का पुलिस ने काटा बड़ा चालान तो उसने काट दी थाने की बिजली, वीडियो वायरल

Must Read

UP NEWS: The police cut the big challan of the lineman, then he cut off the electricity of the police station, video viral

उत्तर प्रदेश के शामली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस और बिजली विभाग के बीच अलग लड़ाई देखने को मिली जहां बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने पुलिस से बदला लेने के लिए पूरे थाने की बिजली सप्लाई ही काट दी। दरअसल ,पुलिस ने लाइनमैन का चालान काटा था वह चालान कटते ही वह आक्रोशित हो गया, वहीं थाने की 56000 की बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली कर्मी ने थाने की ही बिजली सप्लाई रोक दी, जिसकी पोस्ट अब वायरल होने लगी है। मामला 2022 का है।

मिली हुई जानकारी के अनुसार थानाभवन बिजली घर पर तैनात मेहताब का पुलिस ने चालान काट दिया। वही चरथावल तिराहे में  पुलिस चेकिंग के दौरान बिजली कर्मी का पुलिस ने ₹6000 का चालान काटा, तो वहीं बिजलीकर्मी ने पुलिस वालों से बताया कि वह बिजली बनाकर लौट रहा है। इसके बावजूद पुलिस कर्मियों ने बिजली कर्मी का चालान काट दिया तो वहीं बिजली कर्मी आक्रोश में आ गया और थाने की बिजली काट दी

सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो वायरल 

बिजली कर्मी के पुलिस स्टेशन की बिजली काटने का अब पोस्ट और वीडियो वायरल हो रहा है। यह मामला 2022 का बताया जा रहा है, बताया गया कि शामली में थाना भवन थाने के बाहर लगे बिजली के पोल से बिजली कर्मी ने थाने का कनेक्शन ही काट दिया। और कनेक्शन काटने का वीडियो भी सामने आया है,

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

निर्मला स्कूल की छात्राराष्ट्रगान गाते समय बेहोश होकर गिरी,अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दी

Nirmala school girl fainted while singing the national anthem, died before reaching the hospital कर्नाटक के चामराजनगर जिले के एक...

More Articles Like This