UP NEWS: Shaista Parveen, absconding wife of Mafia Atiq Ahmed, declared fugitive, reward of Rs 50,000 on Shaista Parve
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen declared fugitive) को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन को 50 हजार रुपये का इनामी भगोड़ा घोषित कर दिया है। भगोड़ा घोषित करने के बाद पुलिस ने शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen House) के घर की कुर्की भी कर ली।हालांकि, यह मकान किसी और के नाम पर है और उमेश पाल हत्याकांड के बाद इसे बुलडोजर के जरिए ढहा दिया गया है।
शाम करीब साढ़े छह बजे प्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की। चकिया क्षेत्र स्थित मकान की कुर्की की कार्रवाई को लेकर नोटिस चस्पा कर दिया गया. इस दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई। तोड़े गए मकान पर नोटिस भी चिपकाया गया, जहां कुर्की की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी। कोर्ट के आदेश पर घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू की गयी। कुर्की नोटिस की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।
पुलिस को चकमा दे रही है शाइस्ता परवीन
चर्चित उमेश पाल और दो सरकारी गनर हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी हैं। 24 फरवरी को धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और दो सरकारी गनर की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। घटना के बाद से शाइस्ता परवीन लगातार पुलिस को चकमा दे रही है। पति और बेटे की मौत के बाद भी वह सामने नहीं आईं।
जफर अहमद के नाम पर था मकान
पैतृक मकान पर बुलडोजर चलने के बाद माफिया अतीक अहमद का परिवार चकिया के इसी 297/205 एफ मकान में रहता था। यह मकान जफर अहमद के नाम पर था. इसकी रजिस्ट्री 7 जनवरी 2021 को जफर अहमद के नाम पर कर दी गई। माफिया अतीक अहमद का पुश्तैनी मकान ध्वस्त होने के बाद उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके बेटे इसी मकान में रहते थे।
कौन हैं जफर अहमद?
24 फरवरी को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के बाद पीडीए ने 1 मार्च को इस मकान पर बुलडोजर चला दिया था। 1 मार्च 2023 को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में मकान को ध्वस्त कर दिया गया था। उस वक्त पता चला कि घर का बिजली कनेक्शन शाइस्ता परवीन के नाम पर ही है। जफर अहमद माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ के बहनोई हैं। जफर अहमद बांदा के रहने वाले हैं और एक न्यूज एजेंसी में पत्रकार भी थे. पुलिस अब इस घर की कुर्की की कार्रवाई कर रही है।
