The mischief of elephants continues, damage to the paddy crop in the farmer’s field
छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोही में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों ने खेत में लगे कई एकड़ में लगे धान की फसलों को नुकसान है।
दरअसल 30 से 40 हाथियों का दल जिले के वाड्रफनगर शहर के करीब कोटराही गांव के अकवारी पारा में पहुंचा है। हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। लगभग 40 एकड़ में लगे खेती को नष्ट किया है। धान, मक्का, मौसमी सब्जी, केले की खेती नष्ट को किया है। लगभग 20 किसानों के खेती को हाथियों के दल ने नुकसान पहुंचाया है।ग्रामीणों ने रात में ही वन विभाग के अमले को सूचना दी थी, परंतु पूरी रात वन विभाग का अमला नहीं पहुंचने से दहशत का माहौल रहा। 30-40 हाथियों का दल ग्राम कोटराही के जंगलों में विचरण कर रहा है। जससे ग्रामीण काफी भयभीत नजर आ रहे हैं।
