The media worker welcomed the newly appointed executive magistrate by giving a bunch of flowers.
करतला/कोरबा (छत्तीसगढ़) : करतला तहसील कार्यालय में आज सोमवार को नव पदस्थ कार्यपालिक दंडाधिकारी सत्यपाल प्रताप राय ने पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर क्षेत्र के मीडिया कर्मी भी पहुंचे हुए थे। सत्यपाल राय ने विभिन्न समस्याओं और सामाजिक गतिविधियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
तत्पश्चात करतला क्षेत्र के मीडिया कर्मी बुद्धेश्वर सिंह कंवर ने पुष्प गुच्छ देकर कर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिवादन किया। बुद्धेश्वर सिंह कंवर, अर्जुन कंवर, भूपेंद्र पोर्ते, सूरज कुमार कुर्रे, अपस्थित थे।
