Thursday, July 31, 2025

वनांचल क्षेत्र के स्कूल में शिक्षकों की मनमानी,समय से पहले स्कूल के दरवाजे बंद

Must Read

Teachers’ arbitrariness in the school of Vananchal area, school doors closed before time

कोरबा (छत्तीसगढ़) : जिले के वनांचल क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी चरम पर है। स्कूल शिक्षकों की मर्जी से चल रहे हैं। समय से पहले बंद स्कूल हो जाती है।ऐसे में बच्चों के भविष्य से सीधे-सीधे खिलवाड़ किया जा रहा है।

मामला कोरबा विकासखंड के सिमकेदा प्राइमरी और मीडिल स्कूल का है जहां बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।सोमवार को स्कूल खुला और 3 बजे बन्द हो गया स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका ताला बंद कर चले गए।
विद्यालय अध्ययन रत बच्चे 3 बजे गाँव की कच्ची सड़क पर बस्ता लेकर अपने घर जाते दिखे। इससे शिक्षा व्यवस्था की बदरंग तस्वीर उजागर होकर सामने आ गई।

स्कूल बंद कर घर जा रही मिडिल प्रभारी प्रधान पाठक नीरज बंजारे ने बताई की स्कूल जर्जर है इसलिए स्कूल जल्दी बन्द कर देते है।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This