Wednesday, July 30, 2025

प्रधानमंत्री की यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात,हेतु भारतीय रिजर्व बैंक और यूएई सेंट्रल बैंक के बीच समझौता

Must Read

दिल्ली:प्रधानमंत्री ने 15 जुलाई, 2023 को अबू धाबी में प्रतिनिधिमंडल स्तर और आमने-सामने की वार्ता में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की।

दोनों राजनेताओं ने व्यापार और निवेश, फिनटेक, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु कार्रवाई, उच्चतर शिक्षा और लोगों के परस्पर संबंधों सहित द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न आयामों पर व्यापक चर्चा की। इस चर्चा में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी शामिल रहे।सीमा पार लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं (भारतीय रूपए- एईडी) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक संरचना की स्थापना हेतु भारतीय रिजर्व बैंक और यूएई सेंट्रल बैंक के बीच समझौता ज्ञापन।

Read also : किसान भाइयों और बहनों के कल्याण के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: प्रधानमंत्री

दोनों राजनेताओं ने तीन महत्वपूर्ण दस्तावेजों के आदान-प्रदान का अवलोकन किया:

भुगतान और मैसेजिंग सिस्टम को इंटरलिंक करने पर द्विपक्षीय सहयोग के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और यूएई सेंट्रल बैंक के बीच समझौता ज्ञापन।

आईआईटी दिल्ली – अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात की स्थापना की योजना के लिए भारत के शिक्षा मंत्रालय, अबू धाबी के शिक्षा और ज्ञान विभाग तथा आईआईटी दिल्ली के बीच समझौता ज्ञापन।

बैठक के बाद एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया। जलवायु परिवर्तन पर भी एक अलग संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This