Tuesday, July 29, 2025

MP News :सीएम कार्यक्रम का स्वागत मंच अचानक टूटा हादसे में 5 लोगों के पैर फ्रैक्चर,अधिकारियों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश

Must Read

MP News :Welcome stage of CM program suddenly broken, 5 people’s legs fractured in accident, instructions to officials to provide proper treatment

मध्य प्रदेश के नीमच में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मनासा में जनपद पंचायत का बनाया हुआ स्वागत मंच रोड शो के दौरान अचानक टूट गया। हादसे में 5 लोगों के पैर फ्रैक्चर हो गए, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों को मामूली चोटें आई हैं।इस हादसे में चार कर्मियों सहित एक बच्चा घायल हो गया है पंचायत ग्रामीण विकास के एपीओ और तीन रोजगार सहायक के पैर फैक्चर हो गए हैं एपीओ ध्रुव तिवारी रोजगार सहायक राकेश दांगी ,बनेश्वर कन्हैयालाल,मुकेश शर्मा घायल हुए हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का रोड़ शो चल रहा था।इसी दौरान जनपद कार्यालय के सामने पंचायत कर्मी और सचिव संगठन ने सीएम के स्वागत के मंच बनाया था।स्वागत के लिए एक साथ सैकड़ो लोग मंच पर चढ़ गए थे।इसी दौरान मंच टूट गया।

मुख्यमंत्री ने घायल राकेश डांगी, कन्हैया लाल मीणा, दिलीप कच्छावा, मुकेश शर्मा से फ़ोन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों को घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वह सुबह फिर आकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लें। मुख्यमंत्री ने घायलों से कहा कि आपके स्वास्थ्य के बारे में मुझे पूरी जानकारी उपलब्ध हो चुकी हैं। आपको क्या हुआ है यह पता है।उधर, कलेक्टर ने भी सभी घायलों को रेड क्रॉस से त्वरित सहायता के रुप में 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का चेक दिया गया है। अधिकारियों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों से उनके हाल-चाल पूछे।

मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू भी मंगलवार दोपहर में सभी घायलों का हालचाल जानने निजी चिकित्सालय में पहुंचे। हर संभव सहायता का भरोसा देते हुए घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सहायक सचिव संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहें।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

निर्मला स्कूल की छात्राराष्ट्रगान गाते समय बेहोश होकर गिरी,अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दी

Nirmala school girl fainted while singing the national anthem, died before reaching the hospital कर्नाटक के चामराजनगर जिले के एक...

More Articles Like This