रायपुर/छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली के शासकीय प्राथमिक शाला सेंद्रीपाली में शाला प्रबन्धन एवम् पालकगणों का आवश्यक बैठक रखा गया। जिसमें शिक्षकों ने पालकों को यह बताया कि विद्यार्थी तो विद्यालय में 6 घंटे पढ़ता है। जिनके घर में पिताजी या माताजी पढ़ेलिखें हैं वे बच्चों के पढ़ाई में विशेष योगदान देवें। शाला प्रबन्धन समिति का स्कूल में भोजनालय की देख भाल पर विशेष योगदान देने को कहा गया। भोय सर ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था में कमी हो तो तुरन्त बतावें। इस मौके पर शाला प्रबन्धन समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवम् अन्य पदाधिकारी का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष कैलाश कुमार सोनी, उपाध्यक्ष शांति बाई कंवर, सचिव धर्मेंद्र भारद्वाज शिक्षक,शिक्षा विद बुद्धेश्वर सिंह कंवर, पंच रागिनी साहू, और पुरुष सदस्य फुलेश्वर साहू, विजय खांडे, अजय श्रीवास, पवन साहू, जय सिंह कंवर, एवम् महिला सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी सोनवानी, अमरीका बाई, यशोदा पटेल, प्रमिला साहू, देवशिला राज, श्याम बाई सिदार, को नियुक्त किया गया।वही मंगलवार को शाला प्रवेश दिवस मनाने एवम भाग लेने निवेदन किया।
