Saturday, April 19, 2025

दुःख में भी इन बातों… को अपनाकर  जीवन बनाइए खुश हाल…

Must Read

Make your life happy by adopting these things even in sadness…

 मनुष्य के जीवन में सुख-दुख एक ऐसे दो पहलु हैं जो हमेशा बना होता है, जीवन में सुख और दुख उसके द्वारा किये कर्मों के फल होते हैं, जिन्हे चाह कर भी कोई बदला नहीं सकता हैं। लेकिन जीवन में कुछ उपायों को अपना कर दुख को कम कर जीवन को जरूर खुशहाल बना सकते हैं। तो आइये हम आपको बताते है कि आप किस तरह दुःख में नहीं इन बातों को अपने जीवन में अपनाकर खुशहाल बना सकते हैं।

दया की भावना रखे…

 हर प्राणी में दया की भावना होती है, जो उसको गलत राह में जाने से रोकती हैं और ना ही किसी के साथ अन्‍याय करती हैं। कहतें हैं कि जो व्यक्ति दया की भावना रखता है उनका मन पवित्र और शांत रहता है और वे दूसरों की भलाई के बारें में सोचते हैं। इसलिए आपने आप में दया की भाव रखे, न की ईर्ष्या का भाव.

मन को शांत रखे..

शांति से बड़ा कोई तप नहीं होता। लोगों के पास कई सुविधाएँ होने के बाद भी मन अशांत रहता है, जिस पर वे काबू नही पा सकते है, ऐसे में वे शांत वातावरण की तलाश करते हैं। ऐसी स्थिति में जब भी आपका मन अशांत हो, तो आप शांत रहकर अपने मन पर काबू कर सकतें हैं।

लालच का त्याग करें….

 मनुष्य के जीवन में लालच एक ऐसी चीज होती है, जो कि दिन-बर-दिन बढ़ती ही जाती हैं। अगर मनुष्य अपने लालच पर संयम नहीं रख पता हैं तो वह जीवन में कभी संतुष्ट नहीं होता हैं। क्‍योंकि लालच व्यक्ति को गलत रह की ओर ले जाती है, और सही-गलत फैसले सोचने की क्षमता खो बैठता है।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This