
INA : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है, भारतीय टीम पहले दिन सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 156 रन बना लिए थे और उनके चार विकेट गिरे थे। चारों विकेट दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम रहे। अब दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 156 रन से आगे खेलेगी।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को मिली अच्छी शुरुआत
रविंचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा अभी तक दूसरे दिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके हैं। पिटर हैंड्सकम 11 और कैमरून ग्रीन 13 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 58 रन की हो चुकी है।
दूसरे दिन मिलेगी स्पिनर्स को मदद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्पिनर्स को मदद मिलने वाली है। पहले दिन जडेजा ने 4 विकेट चटकाए थे और उम्मीद है आज भी वह प्रभावशाली साबित होंगे।
