Tuesday, July 29, 2025

दिल्‍ली HC ने ‘INDIA’ नाम रखने के खिलाफ याचिका पर विपक्ष, केन्‍द्र और EC को भेजा नोटिस

Must Read

नई दिल्‍ली : 26 विपक्षी पार्टियों (the parties) के गठबंधन (alliance) का नाम ‘INDIA’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस) के खिलाफ (Against) दिल्ली हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट ने केंद्र, चुनाव आयोग और विपक्षी पार्टियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने ‘INDIA’ शब्द के इस्तेमाल पर रोक का अंतरिम आदेश देने की मांग की।इस पर कोर्ट ने कहा कि हमें दूसरे पक्ष को भी सुनना चाहिए।

दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है। इसी क्रम में 26 पार्टियों ने मिलकर ‘INDIA’ गठबंधन बनाया है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हए गठबंधन के नाम पर आपत्ति जताई है।

    याचिकाकर्ता ने कोर्ट से गठबंधन द्वारा I.N.D.I.A नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश देने की मांग की है।याचिका में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को इस नाम का इस्तेमाल करने पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है। इतना ही नहीं याचिकाकर्ता का दावा है कि चुनाव आयोग ने उसकी शिकायत पर कोई कदम नहीं उठाया है।

    0FansLike
    0FollowersFollow
    0SubscribersSubscribe
    Latest News

    SC ने बिहार सरकार को जाति सर्वेक्षण के और आंकड़े प्रकाशित करने से रोकने से इनकार कर दिया

    SC refuses to stop Bihar government from publishing more caste survey data नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार...

    More Articles Like This