Conjunctivitis spreading in India in 5 ways, know the symptoms and ways to avoid it
आजकल कंजंक्टिवाइटिस की समस्या काफी फैली हुई है. बारिश के मौसम में कंजंक्टिवाइटिस का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. कंजंक्टिवाइटिस के कारण व्यक्ति बहुत परेशान होने के साथ-साथ चिड़चिड़ा भी हो जाता है. कंजंक्टिवाइटिस के कारण आंखों में खुजली, जलन, धुंधला दिखना, आंखों से पानी आना, आंखों में लाली और भारीपन जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं. इस मौसम में नमी के कारण वातावरण में वायरस आसानी से फैलते हैं. इससे कंजंक्टिवाइटिस की समस्या अधिक होती है. कंजंक्टिवाइटिस एक संक्रमण है जिसमें आंख का सफेद हिस्सा सूज जाता है. इससे कंजंक्टिवाइटिस की समस्या हो जाती है. कंजंक्टिवाइटिस होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. आजकल कंजंक्टिवाइटिस के मामले काफी बढ़ गए हैं तो हम आपको बता दें कि यह समस्या 5 तरह की होती हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में.
एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस
लोगों में एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस बहुत आम है. यह आसपास की चीजों जैसे धूल, मिट्टी, पालतू जानवरों के बाल, फंगस या धुएं आदि से फैलता है. एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस के कारण आंखों में सूजन, लाल आंखें, आंसू और खुजली होती है. इत्र, मेकअप उत्पाद, नेत्र देखभाल उत्पाद और दवाएं इस प्रकार के कंजंक्टिवाइटिस को ट्रिगर कर सकती हैं.
बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस
बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस भी एक प्रकार का आंखों का संक्रमण है, जो बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होता है. ऐसा होने पर आंखों में दर्द, लाल आंखें, आंखों से गाढ़ा पीला स्राव और पलकों का चिपकना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. यह हाथ से आंख के संपर्क से या हाथ से नाक के संपर्क से फैल सकता है. इस प्रकार का संक्रमण छूने से भी आसानी से फैलता है.
वायरल कंजंक्टिवाइटिस
वायरल कंजंक्टिवाइटिस एडेनोवायरस के कारण होता है. यह छूने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है, जिसके कारण यह स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर फैलता है. बच्चे भी आसानी से वायरल कंजंक्टिवाइटिस का शिकार हो जाते हैं. ऐसा होने पर सर्दी, जुकाम, आंखों में जलन और बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
कैमिकल कंजंक्टिवाइटिस
केमिकल कंजंक्टिवाइटिस के मामले कम सामने आते हैं. लेकिन यह कभी-कभी डिटर्जेंट या अन्य केमिकल के संपर्क के कारण हो सकता है. केमिकल कंजंक्टिवाइटिस में आंखों का लाल होना, जलन, खुजली और दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
जाइंट पैपिलरी कंजंक्टिवाइटिस
जाइंट पैपिलरी कंजंक्टिवाइटिस आमतौर पर कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों को प्रभावित करता है. जाइंट पैपिलरी कंजंक्टिवाइटिस के लक्षणों में खुजली, भारी स्राव, आंखों में दर्द और कॉन्टैक्ट लेंस पहनने में कठिनाई शामिल हैं. ऐसा होने पर कॉन्टैक्ट लेंस पहनना कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए.
