Sunday, April 20, 2025

CG Olympic Games :ग्राम पंचायत लीमडीह मे छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का किया आयोजन

Must Read

CG Olympic Games कोरबा/छत्तीसगढ़ :करतला विकासखण्ड जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत लीमडीह मे राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रजनी कांत पटेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के ओलंपिक खेल का सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर तथा फीता काटकर खेल कार्यक्रम प्रारंभ किया गया बच्चो के ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित ललित सिंह (ग्राम पं. सचिव), गनेशी बाई (कोटवार), हरीश कुमार कंवर, लखन दिवाकर, बद्री प्रसाद, डोरे लाल कंवर, प्रेम चंद, रविन्द्र कुमार, लक्ष्मी कुमार, सुरेंद्र कुमार कंवर(शिक्षक), सावित्री करयारे(शिक्षिका), लीला वती पांडे(प्रधान पाठक), मानकी कंवर (शिक्षिका), रोशनी तंवर(शिक्षिका), तथा राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं ग्राम पंचायत तथा आसपास के गांवों की सदस्यों की उपस्थिती मे ओलंपिक खेल कार्यक्रम संपन्न हुआ l

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This