कोरबा/छत्तीसगढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव में उतार रही है इसी कड़ी में पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी की है जिसमें कोरबा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 से सर्वमंगला नगर निवासी सुनील तायल को प्रत्याशी बनाया गया है।
नामांकन की प्रक्रिया में कोरबा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 के प्रत्याशी सुनील तायल ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया है। श्री सुनील तायल ने नेशनल न्यूज़ 24 को बताया कि मंगलवार से सघन जनसंपर्क किया जाएगा, क्षेत्र के जनता के बीच पहुंचकर उनसे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के लिए वोट मांगा जाएगा।
