आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में लगा भ्रष्टाचार का आरोप,कलेक्टर से हुई शिकायत,नियुक्त निरस्त करने की मांग
कोरबा/छत्तीसगढ़ : आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप सामने आया है। आरोप सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार मिश्रा ने लगाया है। उन्होंने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा है।
शिकायत पत्र में उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत जिल्गा, बरपाली,सोलवां और मदनपुर में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती नियम विरुद्ध हुआ है महिला बाल विकास अधिकारी ने पैसे लेन देन पर भर्ती किया है जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोरबा का भी संलिप्तता दिख रहा है।
उपरोक्त ग्राम पंचायत जिल्गा,सोलवां और मदनपुर में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती में अपात्र लोगो को पात्र कर गलत ढंग से भर्तीकर नियुक्त कर दी गई ,वहीं बरपाली में उच्च अंक के अभ्यर्थी को छोड़कर किसी अन्य को पैसे लेकर नियुक्त किया गया है जो न्यायोचित है।साथ ही उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की भी जाँच अन्य विभागों के अधिकारियों से करवाया जावें।
सांसद प्रतिनिधि मिश्रा ने आंगनबाड़ी सहायिका में नियुक्त को निरस्त करने और साथ ही पैसे लेकर भ्रष्टाचार करने वाले महिला बाल विकास अधिकारी के ऊपर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है।
