Sunday, April 20, 2025

नवधा रामायण: संत हुनमान दास ने सुनाया राम कथा, जय श्रीराम के नारे से गूँज उठा पंडाल

Must Read

रायपुर (INA) : बेमेतरा जिले के ग्राम बुन्देला में आयोजित नवधा  रामायण में  उत्तर प्रदेश के निरमोही अखाड़ा के संत श्री हनुमान दास जी ने श्री राम चरित मानस के विभिन्न प्रसंगों का सुंदर वर्णन श्रोताओं को श्रवण कराया, कहा संत प्रेरक हैं, जो भक्तों को भगवान की कथा सुनाकर, महिमा बताकर प्रभु से जोड़ने का कार्य करते हैं।राम भगवान और उनके गुणों को जीवन में धारण कर जीवन को सफल बनावे।भगवान श्री राम की लीला चरित्र महिमा कथाश्रवण करने भक्तगण आस पास के पहुंचे, कथा श्रवण कर मन मुग्ध हुए जय श्रीराम के नारों से पंडाल गूँज उठा,इस अवसर पर रामबिहारी राजपूत ब्लाक अध्यक्ष संम्बलपुर,कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लक्ष्मण राजपूत, लोक गायक गीतकार रामधिन दुबे महाराज, रामचंद राजपूत ,दौलत राजपूत एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थिति थे।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This