

रायपुर (INA) : कोरबा वनमण्डल के पसरखेत और कुदमुरा रेंज में एक निजी कम्पनी द्वारा द्वारा भूगर्भीय सवेक्षण और ब्लास्टिंग का काम कर रही है,जिसका विरोध कर लगातार किया जा रहा है,और काम बंद कराने ग्रामीण लामबंद है लेकिन कम्पनी द्वारा दबाव डाल कर काम कराया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के बरपाली गाँव के एक दर्जन महिलाएं बीते मंगलवार को सरपंच समेलाल कंवर के घर पहुंची और जानकारी मांगी की ,हमारे गांव की जंगल मे कम्पनी द्वारा ब्लास्टिंग का काम कर रही है जिससे हमारे वनोपजों का नुकशान हो रहा है काम को बंद कराया जावे।
