INA : महिला आईपीएल का आगाज 4 मार्च यानी शनिवार से होने जा रहा है।विमेंस प्रीमियर लीग में दुनियाभर की महिला क्रिकेटर अपना हुनर दिखाने को तैयार है। इस लीग को लेकर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी जोश भरा हुआ है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने महिला आईपीएल को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। पहली बार भारत में आयोजित होने वाली महिला आईपीएल में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स, यूपी वारियर्स खिताब पाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार है।

महिला आईपीएल में कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे। 22तक चलने वाले इस लीग की शुरुआत चार मार्च से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों को फैंस टीवी और मोबाइल पर भी आसानी से देख सकते हैं। बस ऐसा करने के लिए उन्हें कुछ जरूरी बातों को याद रखना होगा। वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स चैनल पर जैसे स्पोर्ट्स 18, स्पोर्ट्स 18 एचडी और स्पोर्ट्स 18 पर मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। मोबाइल पर जियो सिनेमा एप के जरिए मैच को फ्री में देखा जा सकता है।
