उड़ीसा राज्य की शराब परिवहन करते दो तस्करों को आबकारी ने पकड़ा, 57 से अधिक लीटर अवैध शराब जप्त
रायपुर/रायगढ़ (INA): उड़ीसा से एकताल रायगढ़ मार्ग पर उड़ीसा राज्य से अवैध शराब परिवहन करते हुए रायगढ़ पुलिस ने दो शराब तस्कर को पकड़ा है।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय को लेकर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल साण्डे एवं आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिंह सिदार की संयुक्त टीम द्वारा बीते 4 मार्च को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, संग्रहण के परिपेक्ष्य में कनकतुरा उड़ीसा से एकताल रायगढ़ मार्ग में उडि़सा राज्य की अवैध मदिरा की सूचना पर एकताल मंडी बेरियर थाना चक्रधर नगर के पास एक चार पहिया वाहन टाटा हेरियर में उड़ीसा प्रांत की अवैध शराब 57.375 लीटर परिवहन करते हुए आरोपी विजय कुमार चौरसिया एवं अजय कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड लेने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य आरक्षक राजकुमार कश्यप, आरक्षक नथालियन बखला एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे।
