ट्रेलर मे लगी, आग धू धू जल कर स्वाहा
रायपुर/कोरबा (INA) : पाली के ट्रांसपोर्ट नगर से छिंदपारा जाने वाले सड़क किनारे पार्किंग किए गए एक ट्रेलर में ऑयलिंग ग्रिसिंग का काम चल रहा था। अचानक ट्रेलर 11 kv तार के संपर्क आ गया और देखते ही ट्रेलर में भयावह में आग लग गया। टेलर लगा और आसमान में घना धुंआ छा गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता है ट्रेलर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
