संजीव शर्मा की रिपोर्ट
रायपुर/ रायगढ़ (INA) :- थाना चक्रधर नगर के तेज तर्रार थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा इन दिनों काफी एक्सन मोड में नजर आ रहे हैं।अभी हाल ही में उनके द्वारा होली के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निगरानी बदमाश का परेड लिया गया।
ताकि किसी भी प्रकार का कांड ना हो,उन्होंने निगरानी शुदा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को थाने में बुलाकर उनका परेड लेते हुए उन्हें सख्त लहजे में किसी भी तरह की बदमाशी,अपराध न करने का हिदायत दिया,अन्यथा जिला बदर की कार्यवाही करने की नसीहत दी।
बहरहाल नंदलाल पैंकरा के द्वारा यहां का थाना सभालते ही अपराधियों के हाथ पैर फूलने लगे हैं,वहीं अपराधिक मामलों में कमी देखने मिल रहा है ।
