Friday, August 1, 2025

साढ़े दस हजार ग्राम पंचायत सचिव 16 मार्च से करेंगे काम बंद आंदोलन

Must Read

रायपुर (INA) : छत्तीसगढ़ के 10 हजार 568 ग्राम पंचायत सचिव 16 मार्च से कलमबंद काम बंद आंदोलन करेंगे। शासकीयकरण करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिव हड़ताल पर रहेंगे। इसके कारण गोठान के गोबर की खरीदी, जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के काम, हितग्राहियों को पेंशन भुगतान, मनरेगा समेत 29 विभागों के काम प्रभावित होंगे। पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया, एक अरसे से पंचायत सचिव को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग शासन से करते आ रहे हैं। 2020 में पंचायत सचिवों की हड़ताल के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांग को जायज बताते हुए दिसंबर 2021 में प्रदेशभर के सभी पंचायत सचिवों के शासकीय करण का वादा किया था, यह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। इससे प्रदेशभर के पंचायत सचिव नाराज हैं। हमने एक सूत्रीय मांग को पूरा करने 15 मार्च तक का अल्टीमेटम शासन को दे रखा है। यही नहीं, पंचायत सचिवों की मांग की अनदेखी पर प्रदेश के सभी पंचायत सचिवों ने गांवों के गोठान में गोबर की खरीदी बंद कर दी हैं।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This