Friday, August 1, 2025

वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट:छत्तीसगढ़ में 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ रूपए का बजट पेश,ये रही घोषणाएं….

Must Read

छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट 2023 के बैग के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा पहुंचे। बैग शहरी गोठान में निर्मित गोबर पेंट से बना है। बैग में छत्तीसगढ़ी कला में छत्तीसगढ महतारी एवं कामधेनु का चित्र है।


सीएम भूपेश बघेल विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार किया गया। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया।

ये है बजट की प्रमुख घोषणाएं



शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
▪️ 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।
 ▪️आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
 ▪️मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800
▪️ ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा।
▪️राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि
▪️ मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया
 रीपा की शहरी क्षेत्र में भी होगी स्थापना।
▪️ 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
 ▪️नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो।
 ▪️मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।
 ▪️उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की होगी स्थापना।
 ▪️5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना।
 ▪️धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र हेतु प्रावधान।
 ▪️पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान।
▪️मनेंद्रगढ़ जांजगीर कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज आदि।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This