
फोटो-कूचे फूलो से लदे महुआ पेड़
रायपुर/कोरबा (INA) :वनांचल क्षेत्र की आय का प्रमुख स्रोत महुआ के पेड़ों में फूल अब टपकना शुरू हो गया हैं। प्रतिवर्ष फरवरी के दूसरे सप्ताह से महुआ फूल गिरना शरू हो जाता है और अप्रैल तक करीबन दो माह तक महुए के पेड़ों से फूल गिरते हैं।
यह ग्रामीणों की आय का मुख्य स्रोत है भोर में ही ग्रामीण महुआ फूल को इकट्ठा और बीनने के जंगल जाते है। और रात का बच्चा बासी नामक भोजन का पेड़ के नीचे बैठकर खाया जाता है।

