रायपुर (INA) : जिला बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम बुंन्देला में अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में साधु संत, लोकगायक कलाकार प्रवचन कर्ता पधार रहे है पूरा गांव श्रीराम के भक्ति में डूबा हुआ है,बस्ती,गालियों में रामनाम की गंगा बह रही है। नवधा भक्ति में आज लोक गायक रामटहल राजपूत कैसेट कलाकार ने भजनों की प्रस्तुति दी, बहुत ही सुंदर राम कृष्णा की भजन गाकर मन मुग्ध किया, सहयोगी लोक गायक लक्की राजपूत ने कथा में आयोध्याकांड से राजा दशरत से वर मांगे कैकेयी राम को वनवास सुंदर वर्णन किया और कहां कि हभाई लोक गायक रामटहल राजपूतने भजन सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया बहुत सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। लोगो ने तालियों की गड़गड़ाहट से अभिवादन किया।भक्तगण भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थिति थे।
