Wednesday, July 30, 2025

लक्ष्मण राजपूत की फिल्मी जगत में बढ़ रहा लोकप्रियता, कारण जाने?

Must Read

रायपुर (INA) :आज बॉलीवुड के दर्शकों के बीच बॉलीवुड फिल्मों से पहचान फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत की लोकप्रियता बढ़ रहा है।राजपूत छत्तीसगढ़ प्रदेश से है वे कई फिल्मों को प्रमोट कर चुके है जिसमे फिल्म – गुड बॉय सर, बेवफा गर्लफ्रेंड, फिल्म -दिल से रूह तक,साउथ फिल्म  में रिबेल ऑफ द नानी इसी वर्ष 2023 में रिलीज हो रही है और बताते चले कि जल्द ही आईआईएफएफ इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सदस्य भी बनने जा रहे है आपको बतादें कि लक्ष्मण राजपूत ग्राम बुंन्देला जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के निवासी है उन्हें लीजेन्ड महानायक सिने अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके है राष्टीय कलाकार एसोसियशन से टीवी फिल्म संगीत रत्न अवाड 2022 से भी सम्मानित हुए है। इंटरनेशनल पीसी आवार्ड से  सम्मानित बॉलीवुड सिंगर अमित जैन मेरठ से  कोरोना योध्दा से सम्मानित भी हुए हैं बीसीआर न्यूज से बॉलीवुड सिने रिपोर्टर अजय शास्त्री दिल्ली से फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत सिंगर गीतकार भी है इनका कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है हाल ही में सुपर टीवी चैनल को भी प्रमोट किए हैं जो छत्तीसगढ़ का पहला इंनटरटेनमेंट सेटेलाईट टीवी चैनल है जिन्हें आप सुपर टीवी चैनल  केबल नेटवर्क में देख सकते हैं।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This