संजीव शर्मा की रिपोर्ट
रायपुर/रायगढ़ (INA) :रायगढ़ पुलिस ने होली त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट मोड पर है।चौक-चौराहे सहित थाना क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ा दी गई है,आज मंगलवार चार पहिए वाहनों से मार्च करने के पुलिस और प्रशासन ने बुधवार शाम को पैदल मार्च किया।शहर के विभिन्न क्षेत्र बाजारों में मार्च कर शांति,सुरक्षा व सौहार्द का संदेश दिया।पैदल मार्च में रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा,सीएसपी अभिनव उपाध्याय,ट्राफिक डीएसपी सुशांतो बनर्जी,तहसीलदाररायगढ़,आरआई अमरजीत खुंटे,कोतवाली टीआई शनिप रात्रे,चक्रधरनगर थाना प्रभारी एसआई नंदलाल पैंकरा,जूटमिल थाना प्रभारी एसआई कमल पटेल सहित थाना कोतवाली,पुलिस लाइन और 6वीं बटालियन के जवान भी थे ।

घरघोड़ा क्षेत्र में भी निकला पैदल मार्च
घरघोड़ा में भी शांति ब्यवस्था दुरुस्त रखने धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा,तहसीलदार विद्याभूषण सावके नेतृत्व मे पैदल फ्लैग मार्च निकाला त्योहार को लेकर एसडीओपी दीपक मिश्रा,तहसीलदार विद्याभूषण साव ने घरघोड़ा वासियों को होली की शुभकामनाएं देकर शांतिपूर्ण त्यौहारनाने अपील की।मौके पर थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस, नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी के साथ घरघोड़ा पुलिसबल शामिल थे।
