रायपुर /रायगढ़ (INA) : जिले के छाल अंतर्गत के ग्राम हाटी में कोरबा रोड स्थित रामा ऋंगारिका में अज्ञात चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाकर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया, अज्ञात चोरों ने दुकान की कुंडी को काटकर अंदर घुसे और दुकान में रखा लगभग एक डेढ़ लाख का महंगा सामान पार कर दिया, बताया जा रहा है कि रामरतन प्रजापति अपनी बहन की शादी हो रही थी वह वैवाहिक कार्यक्रम में ब्यस्त था ,बीते चार दिनों से वह दुकान नही खोला था,घटना की सूचना पर छाल पुलिस मौके पर पहुंकर जांच जुट गई में है।
