Thursday, July 31, 2025

यूपी मे डेढ़ करोड़ भरे बैग के साथ कोरबा का युवक गिरफ्तार

Must Read

दिल्ली से कोलकाता जा रहा था युवक

INA : उत्तर प्रदेश के चन्दौली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन रेलवे पुलिस (जीआरपी )ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के बै से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद हुए हैं।
जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर 3 से यह गिरफ्तारी की है। आरोपी युवक इस पैसे को लेकर दिल्ली से हावड़ा कोलकाता जा रहा था। आरोपी युवक के पास से एक टोकन बरामद हुआ है।बताया जा रहा कि यह हवाला के कारोबार कर रहा हैं, ऐसे में तमाम इंटेलिजेंस एजेंसिया भी जांच में जुट गई हैं।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि ब्रह्मपुत्र ट्रेन में एक युवक करोडो़ रुपये लेकर सफर कर रहा है। इस पर पंडित दीनदयाल स्टेशन पर चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी दौरान एक युवक को
डेढ़ करोड़ रुपये नकद के साथ पकड़ा गया छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के तरदा बैगापाली कनकी निवासी राजेश दास नामक युवक को पकड़ा।पूछताछ पर राजेश ने बताया दिल्ली से रुपये लेकर हावड़ा कोलकाता जा रहा था। उसे रुपये दिल्ली से आशीष अग्रवाल ने दिए हैं ये रुपये कोलकाता में एक व्यक्ति को देने थे। उसके बदले उसे कमीशन मिलता।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This