INA : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन यात्रा पर हैं. अपने नए अवतार में नजर आ रहे राहुल गांधी ने लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक संबोधन दिया, खास बात यह है कि, इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तीन नीतियों की जमकर तारीफ की है
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की तीन नीतियों को अच्छा करार दिया। कहा कि, पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई उज्जवला योजना औ जन धन योजना काफी अच्छी हैं।उन्होंने महिलाओं को गैस सिलिंडर देना और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना एक अच्छा कदम है। इसके साथ ही पीएम किसान निधि योजना भी अच्छी पहल है। इससे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी, हालांकि इन नीतियों की तारीफ के साथ-साथ इसके सही क्रियान्वयन को लेकर भी राहुल गांधी तंज कसा।
