Wednesday, July 30, 2025

मेघालय को पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री ने जाहिर की प्रसन्नता

Must Read

INA Desk : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय को पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन प्राप्त होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। भारतीय रेलवे ने अभयपुरी – पंचरत्न और दुधनाई- मेंदीपथार के बीच महत्वपूर्ण खंडों पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया है।

रेलवे ने कहा कि वर्तमान में मेंदीपाथर उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय का एकमात्र रेलवे स्टेशन है, जो प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद 2014 से परिचालन में है। इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन चालू होने के बाद, इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव द्वारा चलने वाली ट्रेनें अब मेघालय के मेंदीपाथर से सीधे संचालित हो सकेंगी, जिससे औसत गति में वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री ने इस संबंध में पीआईबी मेघालय के एक ट्वीट को साझा किया है। इसमें उन्होंने कहा“मेघालय और उत्तर पूर्व में कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए यह काफी अच्छी खबर है।”

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This