Saturday, April 19, 2025

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: पटेली में 53 जोड़ों का विवाह संपन्न नवविवाहित जोड़ों को अतिथियों ने दिया आशीर्वाद

Must Read

रायपुर/बालोद(INA) :मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज जिले के डौंडी विकासखंड के ग्राम पटेली में परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 53 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए एक सौगात है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इस अवसर पर नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद के साथ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के प्रावधानों के अनुरूप वर वधुओं कों उपहार सामग्री वितरण कराया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, गणमान्य नागरिक पीयूष सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, नारेंद्र कुमार साहू सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This