Thursday, July 31, 2025

भूगर्भीय सर्वे रोकने ग्रामीण महिलाओं ने खोला मोर्चा,कलेक्टर और एसपी से लगाई गुहार

Must Read

रायपुर/कोरबा (INA) : विकासखण्ड के ग्राम जिल्गा बरपाली, बासीन, राजादाही, कटकोना, कोलगा,बैगामार तौलीपाली में एक निजी कम्पनी द्वारा भूगर्भीय विधि से सर्वे का कार्य चल रहा है,जिसके विरोध में ग्रामीण महिलाओं ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,आज शुक्रवार को महिलाएं कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुच कर सर्वे का काम बन्द कराने गुहार लगाई है आवेदन पत्र में उल्लेखित है ,ग्राम जिल्गा में बिना ग्रामसभा की सहमति से भू सर्वेक्षण का कार्य कराया जा रहा है, जिससे हम असहमत हैं रोज हम अपनी रोजमर्रा पर जाना चाहते हैं कंपनी के हमारे गाँव मे सर्वे का काम कर तनाव की स्थिति निर्मित कर रहे हैं।जिससे आये दिन गाँव मे कुछ न कुछ हम ग्रामवासियों पर घटना की आशंका बनती जा रही है।अगर इस तरह की घटना को रोक न जाये तो बहुत बड़ी घटना घट सकती है,जिसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी।

वही चार दिन पहले 10 मार्च को श्यांग के पास राजाडही की ओर जाने वाले रास्ते में गांव की जमीन पर निजी कंपनी सर्वे कर रही थी। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। सर्वे एजेंसी के कर्मचारियों को काम से रोक दिया। उन्हें घटनास्थल से खदेड़ दिया। पुनः एक पिकअप पर दल बल के कंपनी के कर्मचारी पहुंचे।जिसका विरोध किया गया । ग्रामीणों का आरोप है कि महिलाओं को सर्वे करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने बंदूक की नाेंक पर डराया धमकाया। महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This