मुम्बई (INA) : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशक का निधन हो गया है। बॉलीवुड से एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में बुधवार रात गुरुग्राम में निधन हो गया। सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे।मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।
अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने दोस्त के निधन की जानकारी दी। उन्होंने सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया।
