रायपुर/बेमेतरा (INA) : जिला बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत ग्रामबुंदेला में आयोजित श्री अखण्ड नवधा रामायण में लोक गायक लक्की राजपूत पहुंचे वहां भगवान श्रीराम के चरणों मे ने नारियल फूल अर्पित किए।कार्यक्रम मे लोक गायक लक्की राजपूत की मानस मंडली भगवत भक्ति का भजन गाकर ग्रामीणों को मनमुग्ध कर दिया।उन्होंने प्रवचन में भजन गाया तथा कथा में बालकांड से माता पार्वती की जन्म तक की कथा का रसपान कराय हारमोनियम में पं. जितेन्द दुबे, तबला में प्रीतराम , और लोक गायक रामटहल राजपूत शत्रुहन राजपूत ने साथ दिया।इस अवसर पर आस पास के भक्तगण एवं समस्त ग्रामवासी बुंन्देला के भक्तगण भारी संख्या में उपस्थिति थे।
