INA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यालय पहुंचते ही काफी देर से इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर और फूलों की बौछारकर पीएम का स्वागत किया। बीजेपी मुख्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं, वहां पैर रखने की भी जगह नहीं हैं।

बतादे किपूर्वोत्तर में हुए विधानसभा चुनावों में नागालैंड और त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों को बंपर जीत मिली है। दोनों ही राज्यों में एनडीए की सरकार बनना तय है। इसके साथ मेघालय में भी पार्टी ने संतोषजनक प्रदर्शन किया है, हालांकि यहां पार्ट्री को केवल 2 सीटों पर ही जीत मिली है। पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी का झंडा फहराने के बाद परम्परा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे हैं। यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया।

