Thursday, July 31, 2025

पीएम मोदी आज कर्नाटक दौरे पर,दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

Must Read

INA : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज कर्नाटक में लगभग 16 हजार करोड़ रुपए की कुछ परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे और कुछ की आधारशिला रखेंगे।पीएम मोदी बहुप्रतीक्षितबंगलुरू-मैसूरू एक्‍सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।
राज्य में दो महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं और यह इस साल राज्य की उनकी छठी यात्रा है।


दोपहर करीब 3.15 बजे वह हुबली-धारवाड़ में विभिन्न विकास पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु-मैसूरू एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूरु खंड को छह लेन का बनाना शामिल है। 118 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ रुपए की कुल लागत से विकसित किया गया है। इससे बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा का समय लगभग तीन घंटे से घटकर करीब 75 मिनट हो जाएगा।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This