रायपुर (INA) : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में चन्द महीने बचे है।इधर राजनीतिक दलों में सियासी सुगबुगाहट तेज हो गयी है।विपक्षी दल सत्ता धारी दल को घेर रही है।वही भाजपा राज्य भर में सत्ताधारी कांग्रेस पर पीएम आवास योजना को राज्य में लागू नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं विधानसभा वार आन्दोलन कर अब विधानसभा घेराव किया है।बीजेपी ने आवास मोर अधिकार योजना को लेकर पिछले 2 महीनों तक में गांव-गांव पहुचे । हितग्राहियों से आवेदन लिए गए,आंदोलन कर कांग्रेस के विधायकों और एसडीएम तहसील कार्यालयों का घेराव किया। छग के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, भूपेश बघेल को चेतावनी दिया हैं कि 16 लाख आवास देना ही पड़ेगा, अगर नहीं दोगे तो हम सरकार बदल कर ग़रीबों को आवास देंगे।
इससे अब कयास लगाया जा रहा है आगामी विधान सभा मे पीएम आवास योजना को ढाल बनाकर बीजेपी चुनावी मैदान पर उतरेगी?
