Thursday, July 31, 2025

पत्नी की हत्या कर जंगल मे छिपा था आरोपी, हुआ गिरफ्तार

Must Read

संजीव शर्मा की रिपोर्ट

रायपुर(INA) : रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कया में रहने वाले कमलसाय किस्पोट्टा (52 साल) ने  13 मार्च की रात उसकी पत्नी तीजोबाई को खाना नहीं बनाने को लेकर हुए विवाद में हाथ मुक्का, डंडा से मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया । घटना के बाद आरोपी फरार था,जिसे  घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।

पूरा मामला

बीते मंगलवार को  ग्राम कया के डोंगरीपारा में मृतिका की तीजोबाई पति कमलसाय किस्पोट्टा उम्र 50 वर्ष का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके घर पर मिला था । महिला की संदेहास्पद मौत की सूचना पाकर थाना प्रभारी  हर्षवर्धन सिंह ने उपनिरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उपनिरीक्षक विल्फ्रेड मसीह को ,हमराह स्टाफ के साथ तत्काल मामला की जांच करने निर्देश दिया। मौके पर जांच कर रही पुलिस  को प्रथम दृष्टया हत्या का मामला होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया, एवम  मार्गदर्शन पर जांच टीम द्वारा शव पंचानामा कार्यवाही बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गयाऔर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण “होमीसाइडल इन नेचर” का खुलासा हुआ । इसके बाद घटना को लेकर मृतिका के वारिसानों, आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें मृतिका और उसके परिवारजनों का किसी से कोई झगड़ा विवाद की जानकारी नहीं मिली । घटना के बाद से फरार मृतिका के पति कमलसाय पर उसकी पत्नी की हत्या कर फरार होने का संदेह मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को था । एसडीओपी धरमजयगढ़  दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर घरघोड़ा पुलिस की अलग-अलग टीमें संदेही कमलसाय किस्पोटा की पतासाजी में जुट गई जिसे आज दोपहर कया जंगल से हिरासत में लेकर थाने लाया गया,और पूछताछ की गई कमलसाय ने घटना को अंजाम देना कबूल किया और बताया कि डंडा को घर के पीछे झाडियों में छिपाकर भाग गया । उसने बताया कि दिनांक 13.03.2023 के सुबह गांव में ही मजदूरी करने गया था। मजदूरी करके देर शाम लगभग 7 बजे वापस आया तो मेरी पत्नी तीजोबाई सो रही थी, वह खाना नहीं बनाई थी। तब गुस्से में तीजोबाई को हाथ से थप्पड़ और घर में पड़े लकडी के डंडा से सिर, चेहरा में मारपीट किया । उसी वक्त बीच बचाव करने मेरा बेटा गोपाल घर आया । मारपीट के कारण पत्नि तीजोबाई बेहोश हो गई जिसे कमरा के अंदर में रखे चारपाई में लेटा दिया और जमीन में सो गया। दूसरे दिन सुबह उठकर पत्नी तीजोबाई को आवाज हिला-डुलाकर उठाया तो वह नहीं उठी, मर चुकी थी, जिससे पकड़े जाने के भय से मारपीट करने में प्रयोग में लकडी के डंडा को सबूत मिटाने के इरादे से घर के पीछे तरफ झाड़ियों में छिपा कर घर के पीछे जंगल में जाकर छिप गया था। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा जप्त कर आरोपी कमलसाय किस्पोट्टा पिता जगत किस्पोट्टा उम्र 52 वर्ष  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार व एडिशनल एसपी संजय महादेवा के दिशा निर्देशन तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना घरघोड़ा के उप निरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक उदयसिंह सिदार, आरक्षक उधो पटेल, बीरबल भगत, आशिक पन्ना की अहम भूमिका रही।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This