पंचायतो के कामकाज होंगे ठप
रायपुर/कोरबा (INA): पंचायतों में कार्यरत जिले के पंचायत सचिवों ने 16 मार्च से काम बंद कलम बंद का एलान कर दिया है।
पंचायत सचिव की प्रदेश इकाई के आह्वान पर सचिव संघ ने जिले के जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की सूचना दे दी है।पंचायत सचिव संघ के ज्ञापन में उल्लेख है सचिवों के शासकीयकरण को लेकर किए गए आंदोलन के द्वारा प्रदेश के पंचायत मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया था की 2023- 24 के बजट में शामिल किए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन इसके बावजूद बजट में इसकी चर्चा तक नहीं की गई ।आगामी 7 मार्च से ही गोधन न्याय योजना के तहत की जाने वाली गोबर खरीदी का काम ठप कर दिया है। अगर 15 मार्च तक सरकार की ओर से उनके नियमितिकरण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई तो 16 मार्च से प्र पंचायत सचिव कलम बंद, काम रोको आंदोलन पर चले जाएंगे।

