रायपुर (INA) :आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश को लूटा है,
छत्तीसगढ़ को भगवान ने सब कुछ दिया, लेकिन सबसे ज्यादा गरीबी छत्तीसगढ़ में है। 22 साल में 15 साल भाजपा और 7 साल कांग्रेस रही, दोनों ही पार्टियों ने लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सारे मिलकर लूट रहे हैं।बीजेपी पर हमलावर होते हुए केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं उनका परिवार नहीं है, लेकिन उनका एक मुंहबोला भाई है।

हसदेव मामले पर बोले, भूपेश बघेल जी मैं आपसे जानना चाहता हूं।अडानी आपका मुंहबोला भाई कब से बन गया। छत्तीसगढ़ में 5 साल में 170 आत्मानंद स्कूल बनाए। इस रफ्तार से प्रदेश के सभी स्कूल ठीक करने में डेढ़ हजार साल लगेंगे। अगर आपको 0 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार चाहिए तो आम आदमी पार्टी को लेकर आइए।उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने पांच साल के अंदर सरकारी स्कूलों की काया पलट दी है।
वही सभा को सम्बोधित करते हुए भगवत मान ने भी सरकार पर हमला बोला और कहा अगर सरकार बनी तो पंजाब जैसा काम होगा, उन्होंने अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का इशारा भी कर किया। पंजाब की जनता ने कई साल बादल परिवार को झेला। लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। लेकिन अब वक्त है कि, छत्तीसगढ़ की जनता एक मौका दे, तो यहां भी सब कुछ अच्छा हो सकता है।
छत्तीसगढ़ जैसी समस्या पहले पंजाब में भी थी। लेकिन अब पंजाब में बहुत कुछ बदल चुका है। सरकार बनने के तुरंत बाद ही कर्मचारियों को नियमित किया गया।
