रायपुर (INA) : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आज बुधवार को प्रदेश भर के लगभग एक लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे। भाजपा का दावा है कि उनके घेराव में हितग्राही भी शामिल होंगे।भाजपा नेताओें ने बताया कि घेराव के पहले आवासहीन हितग्राहियों के पैर पखारकर आंदोलन में उनका स्वागत किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश महामंत्री व मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के प्रदेश संयोजक विजय शर्मा ने कहा कि यह हितग्राहियों का सबसे बड़ा आंदोलन है. सरकार अपनी पूरी ताकत लगा ले, चाहे जितना भी छल प्रपंच कर ले, हितग्राहियों के हक का सैलाब सभी बाधाएं तोड़ते हुए विधानसभा घेरकर रहेगा।अजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार ने गरीबों से जो भी कहा है, असत्य कहा है आठ लाख आवास भाजपा के कार्यकाल में बने हैं। इसलिए कांग्रेसी नेता झूठ नहीं बोलें।
वही मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षियों को इस मामले में जवाब देते हुए कहा कि जब भाजपा नेताओें के पास कुछ नहीं बचा तो ये पीएम आवास को लेकर गरीबोें को गुमराह करने मेें जुट गए। रोज नए आंकड़े आते हैैं।प्रदेश मेें अगर 40 प्रतिशत गरीब हैं, तो उसकी जिम्मेदार पूर्व की भाजपा की सरकार है।
उन्होंने कहा कि गरीबोें को सरकारी योजनाओें से वंचित करने का पाप भाजपा की सरकार ने किया है। ने भाजपा नेताओें से पीएम आवास के लिए उनके पास आए आवेदन को देने की बात भी कही।आवेदनोें और मिस काल करने वालोें का वेरिफिकेशन कराने के बाद सबको आवास दिया जाएगा।
