8 मार्च को होगी सीएम पद की शपथ
INA : त्रिपुरा मुख्यमंत्री चेहरे का सस्पेंस अब खत्म हो गया है इससे पहले इस बात को लेकर चर्चा की जा रही थी कि त्रिपुरा का सीएम कौन होगा? है। केंद्र में मंत्री प्रतिमा भौमिक का नाम भी सामने आ रहा था ।दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक के बाद माणिक साहा पर मुहर लग गई है और साफ हो गया है कि साहा ही सीएम होंगे।

आपको बता दें कि बीजेपी नेतृत्व ने माणिक साहा के नाम पर मुहर लगा दी है कि वे ही त्रिपुरा के सीएम होंगे। दरअसल आज राज्य के बीजेपी विधायकों की मीटिंग बुलाई गई थी, बीजेपी विधायकों ने माणिक साहा को अपना नेता चुना है। जिसके बाद राज्य में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है।
साहा के शपथ ग्रहण की बात की जाए तो 8 मार्च होली के दिन शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि
त्रिपुरा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार शाम अगरतला पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है, इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है।
