Sunday, April 20, 2025

तेंदूपत्ता संग्रहण: जिला यूनियन स्तरीय शाखकर्तन प्रशिक्षण कार्यशाला औरबूटा कटाई का काम शुरू,

Must Read

रायपुर (INA) :कोरबा वनमण्डल अंतर्गत सभी प्राथमिक लघु वनोपज मर्यादित समितियो में अच्छी गुणवत्ता के तेन्दूपत्ता संग्रहण के उद्देश्य से दिवस जिला यूनियन स्तरीय शाखकर्तन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन का पड़ाव लगभग अंतिम है इसमें तेन्दूपत्ता संग्रहण शाखकर्तन कार्य, तेन्दूपत्ता संग्रहण,बूटा कटाई आदि कार्यो की जानकारी समिति के सदस्य,प्रबंधक और फड़ मुंशियो को दी जा रही है साथ ही बूटा कटाई कराने प्रबंध संचालक एसएस कंवर द्वारा कार्यशाला में निर्देश दिये गये है, ताकि वनमंडल अंतर्गत अच्छी गुणवत्ता के एक साथ तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य प्रारंभ हो सके। 

फड़ मुंशी संघ के जिला अध्यक्ष रामजीवन कंवर ने बताया कि कोरबा वनमण्डल अंतर्गत चचिया, लेमरू और लबेद समिति में बूटा कटाई का काम चल रहा है बाँकी समितियो में भी काम चालू होगा।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This