Friday, August 1, 2025

जंगली भालू के हमले से ग्रामीण जख्मी,इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती

Must Read

रायपुर (INA) :कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल के वन परिक्षेत्र जटगा अंतर्गत रावा बीट में भालू के हमले से एक ग्रामीण जख्मी हो गया है।कटघोरा क्षेत्र जंगलो से घिरा हुआ है यहां वन्य जीव जंतु का विचरण करते रहते है भोजन की तालाश में गाँव तक पहुच जाते हैं।जिनका सामना हो जाता है और भालू जैसे जानवर हमला कर देते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण धनसाय पिता जयलाल सिंह गोड़ सुबह नित्य कर्म के लिए खेत की ओर गया था जंगली भालू से आमना सामना हुआ और भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया,और जख्मी हो गया जिसे कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This