रायपुर (INA):भूपेश बघेल सरकार के 5 साल के कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र 1 मार्च 2023 से प्रारंभ होने जा रहा है। यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा।यह राज्य सरकार का आम बजट 6 मार्च को पेश किए जाने की संभावना है।
यह चर्चा है कि बजट 1 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। सीएम भूपेश बघेल गृह विभाग, कृषि, स्वास्थ्य रोजगार, संबंधित विभागों के अलग-अलग मंत्रियों और अफसरों से चर्चा कर बजट का अंतिम रुपरेखा तैयार कर चुके हैं। बजट में लोगों को कई तरह की सौगात मिल सकती हैं। चर्चा है कि सीएम इस बार हाईटेक तरीके से बजट पेश कर सकते हैं।
यह है शोड्यूल
1 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा छत्तीसगढ़ का बजट सत्र
– 24 दिन के सत्र में आयोजित होंगे कुल 14 बैठकें
– 6 मार्च को पेश होगी बजट
– 7 मार्च से 12 मार्च तर रहेगा विधानसभा का होली अवकाश रहेगा
– अवकाश के बाद 7 मार्च से शुरू होगा सत्र और 24 मार्च तक चलेगा

