कुदमुरा भाजपा मंडल के तौलीपाली गांव में रविवार को ग्रामीणों ने मोबाईल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम देखा और सुना। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया पू भी मौजूद रहे। मन की बात कार्यक्रम का 98वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने देश वासियों को संबोधित करते हुए आज से कुछ दिन बाद ही होली का त्यौहार है। आप सभी को होली की शुभकामनाएं।आगे कहा कि अब ये कार्यक्रम अपने 100वें एपिसोड की ओर बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम ने आप सभी की जनभागीदारी ने अभिव्यक्ति की आजादी का अद्भुत मंच बना दिया है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान टेलीकंसल्टेशन का भी जिक्र किया और कहा कि भारत के लोगों ने तकनीक को कैसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया है, ये इसका जीता-जागता उदाहरण है.उन्होंने कहा, हमने देखा है कि कोरोना के काल में ई-संजीवनी एप के जरिए टेलीकंसल्टेशन एक बड़ा वरदान साबित हुआ है।
इस दौरान गोरे लाल,चन्दन झारिया,महेत्तर सिंह राठिया,संजय सिंह,कौशिक, रविकुमार,हेमलाल मौजूद रहे।
