दिल्ली ( INA) : केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश को 4827 करोड़ रुपये के कर अंतरण की 14वीं किस्त जारी कर दी।यह राज्य के पूंजीगत और विकासात्मक व्यय में तेजी लाने के लिए उन्हें व्यापक सहयोग देने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।जिससे प्रदेश का विकास हो सके।

इन राज्यो को भी मिली राशि
आंध्र प्रदेश को 5474,अरुणाचल प्रदेश को 2491,असम को 4417,बिहार को 14232,छत्तीसगढ़ को 4827,गोवा को 546,गुजरात को 4929,हरियाणा को 1546,हिमाचल प्रदेश को 1177,झारखंड को 4681,कर्नाटक को 5125,केरल को 2705,मध्य प्रदेश 11108,महाराष्ट्र को 8954,मणिपुर को 1009,मेघालय को 1088,मिजोरम को 705 ,नगालैंड को 802,ओडिशा को 6399,पंजाब को 2561,राजस्थान को
8535,सिक्कम को 545,तमिलनाडु को 5769,तेलंगाना को 2682,त्रिपुरा को1003,उत्तर प्रदेश को 24783,उत्तराखंड को1583,पश्चिम बंगाल को 10642 करोड़ रुपए मिले।
