INA : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस राजभवन का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराया।कांग्रेस के इस प्रदर्शन में पार्टी के सभी सीनियर लीडर शामिल हुए।
आज राजधानी रायपुर में अडानी मसले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजभवन मार्च किया। नेताओं ने अडानी ग्रुप और केंद्र सरकार पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। अंबेडकर चौक में सभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया।
कांग्रेस का आरोप है कि गहरे आर्थिक संकट के बीच बीजेपी की केन्द्र देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है। एसबीआई व एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को अडानी समूह में निवेश करने को मजबूर कर रही है।कार्यक्रम के पश्चात नेताओं का दल राजभवन की ओर निकला। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अडानी समूह की जांच की मांग की गई।इस अवसर छत्तीसगढ़ पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
